Trending Nowशहर एवं राज्य

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए छग प्रभारी राम रतन पटेल, कहा – छत्तीसगढ़ सरकार जनता और पिछड़ा वर्ग के हित में अच्छा कार्य कर रही है

रायपुर।  पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक छत्तीसगढ़ प्रभारी राम रतन पटेल का आगमन हुआ जिसमें पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की बैठक चंदखुरी के कौशल्या माता मंदिर के रेस्ट हाउस में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए  पटेल ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार जनता और पिछड़ा वर्ग के लोगों के हित में अच्छा कार्य कर रही है, लोगों को रोजगार दे रही है, मध्यप्रदेश में हमारी सरकार अगर बनती है और निश्चित रूप से बनेगी हम छत्तीसगढ़ के सभी जन कल्याणकारी योजना को लागू करवाएंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य सूरज निर्मलकर ने कहा- हमारा छत्तीसगढ़ सरकार गौ माता और धरती माता दोनों के हित में कार्य कर रही है और संरक्षण कर रही है।

भाजपा के पास साम्प्रदायिक मुद्दे के अलावा कोई मुद्दा नहीं

भाजपा के पास साम्प्रदायिक मुद्दे के अलावा कोई मुद्दा नहीं है, विकास के मुद्दे पर बात नहीं करती। स्पष्ट है गोधन न्याय योजना बहुत अच्छे से चल रही है और अगर भाजपा में नैतिकता है तो शांतिपूर्वक निरीक्षण कर ले गौठान का, हम तैयार हैं लेकिन किसी भी प्रकार के विवाद पैदा ना करें और माहौल खराब ना करें क्योंकि हमारा छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहलाता है। क्षेत्रीय विधायक शिव डहरिया जैसे सभी हमारे कांग्रेस के विधायक कार्य कर रहे होंगे तो भाजपा की स्थिति इससे भी शर्मनाक रहेगी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बिलासपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रहे बसंत पहारे, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भूषण साहू, हूलेश्वर निर्मलकर, शंकर लाल साहू, अनिल वर्मा, रवि शंकर धीवर, प्रकाश सागर वंशी, केशव वर्मा आदि अनेक पदाधिकारी ने अपने विचार रखे और क्षेत्रीय विधायक नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के कार्यों की प्रशंसा की। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष भूषण साहू कर रहे थे, आभार प्रदर्शन महामंत्री नरेश सिन्हा ने किया।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: