CG NAXAL BREAKING : कोटवार की हत्या, नक्सलियों से बेरहमी से काटा गला .. लाश देख उड़े लोगों के होश

CG NAXAL BREAKING : Kotwar murdered, throat brutally slit by Naxalites .. people shocked to see the dead body
कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में नक्सलियों की नापाक करतूतें लगातार देखने मिल रही है। वही कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि रिंगागोदी गांव में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कोटवार को मौत के घाट उतारा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रात को 15 से 20 नक्सली गांव पहुंचे थे और कोटवार धर्म लाल बघेल को उठा कर ले गए थे। जिसके बाद सुबह खेत में कोटवार का शव मिला। एसपी वाय अक्षय कुमार ने घटना की पुष्टि की है।