CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के भरोसे का मंच तैयार, खड़गे का सीएम ने किया स्वागत ..

CG BREAKING: Chhattisgarh’s trust platform ready, Kharge welcomed by CM ..
जांजगीर चांपा। नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 13 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन खोखरा में दोपहर 12 बजे भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वही कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए खड़गे जी छत्तीसगढ़ पहुँच चुके हैं, जिनका सीएम ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।
छत्तीसगढ़ के भरोसे का मंच तैयार है….!!!
अब हमें बेसब्री से इंतजार है हमारे नेता, हमारे मुखिया कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी का।#CGKeBharoseKaSammelan pic.twitter.com/bsBWfHshvA
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 13, 2023
मंच है तैयार….
कुछ ही देर में शुरू होने वाला है 'भरोसे का सम्मेलन' #CGKeBharoseKaSammelan pic.twitter.com/tCzCqMzgUq
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 13, 2023
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को 467 करोड़ 32 लाख 92 हजार रूपए के कुल 1043 विकास कार्याे की सौगात देंगे। जिसके अंतर्गत वे 87 करोड़ 24 लाख 21 हजार रूपए से अधिक के 192 विकास कार्याे का लोकार्पण एवं 379 करोड़ 78 लाख 71 हजार से अधिक रूपए के 851 विकास कार्याे का भूमिपूजन करेंगे।