Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : JCCJ के प्रत्याशी को धमकी, अमित जोगी ने तत्काल कार्यवाही की मांग की

CG BREAKING: Threat to JCCJ candidate, Amit Jogi demands immediate action

रायपुर। JCCJ के एक और प्रत्याशी रेखाराम बाग को धमकी मिली हैं. जिसकी जानकारी देते अमित जोगी ने तत्काल कार्यवाही की मांग की हैं. उन्होंने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशियों को लगातार मिल रही है धमकियां। नाम वापस लेने सत्ताधारी दल के नेतागण लगे हैं हमारे प्रत्याशियों को डराने और धमकाने में।

इसी संदर्भ में आज हमने फिर चुनाव आयोग को 41-खल्लारी विधानसभा से हमारे प्रत्याशी रेखाराम बाग जी को मिल रही धमकियों के विषय में अवगत कराया और तत्काल कार्यवाही की मांग की। मुझे यह समझ में नही आ रहा है कि ’75 पार’ की बड़ी बड़ी बातें करने वाले आखिर हमे मिल रहे जनसमर्थन से इतना घबरा क्यों गये हैं ? हम पुनः चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं कि वो छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन तत्परता से करे और शिकायतों की जांच और कार्यवाही सुनिश्चित करे।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: