अन्य समाचार

राजधानी सहित प्रदेश के इन इलाको में आज भारी बारिश की संभावना, तीन महीनो मे अब तक इन जिलों में हुई इतनी वर्षा, देखे जिलेवार आंकड़े

रायपुर: राजधानी में रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाको में पिछले 3 दिनों से हल्के बादल छाए हुए हैं. वही हलकी बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. कई जगह रिमझिम बारिश भी हुई है वही उमस और गर्मी से लोगो का हाल बेहाल है.

वही मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक-दो स्थानों में भारी वर्षा की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि बुधवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.एचपी चंद्रा ने बताया कि भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.

प्रदेश भर में 1 जून से 21 सितंबर तक हुई वर्षा के आकड़े

प्रदेश के बालोद जिले में 889.3 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 918.8 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1022.8 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1038.3 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1119 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1160.4 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1175.8 किलोमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1109.8 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 913 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 970.1 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1011.9 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1086.4 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 1047.9 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 932.9 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 985.4 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1038.4 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1341.5 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1029 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 883.8 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1014 में मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1206.4 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 907.3 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 851.7 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 975.9 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1489 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1252.5 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 893.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: