Trending Nowमनोरंजन

नुसरत जहां ने किया यश दासगुप्ता से अपने प्यार का इजहार, कहा- मुझे आपसे प्यार हुआ और…

नुसरत जहां इस साल अपनी शादी और बच्चे को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं. साथ ही वह एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रही हैं. अब नुसरत ने हाल ही में अपने रेडियो शो में यश के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया. दरअसल, नुसरत के चैट शो में यश बतौर गेस्ट आए थे. शो के दौरान नुसरत, यश से कहती हैं कि सभी को बताओ हमारा रिलेशनशिप कैसे शुरू किया.

यश, नुसरत से ही इस सवाल का जवाब देने को कहते हैं. इसके बाद नुसरत कहती हैं, मैं आपके साथ भाग गई थी. नुसरत की ये बात सुनकर यश कहते हैं, तुम भाग गई? मतलब हम ऐसे गलियों में हाथ पकड़कर भागे. तो नुसरत कहती हैं नहीं मैं आपके साथ फरार हो गई थी. यही एक शब्द है. यही ये एपिसोड है मेरा प्यार, मेरी च्वाइस. मुझे आपसे प्यार हो गया, ये मेरी च्वाइस है और बाकी तो सब जानते ही हैं.

यश फिर नुसरत से पूछते हैं कि उनके लिए प्यार क्या है तो एक्ट्रेस कहती हैं, साथ रहने से हर दिन खुशियां आती हैं. प्यार बहुत मुश्किल है, लेकिन आप प्यार के साथ इसे डील करते हो हर दिन. बता दें कि नुसरत ने अभी तक ये मिस्ट्री में रखा है कि उन्होंने यश से शादी कर ली है या नहीं. अभी तक हर इंटरव्यू में ना तो उन्होंने कन्फर्म किया है और ना ही कभी इससे इनकार किया है.

नुसरत ने इस साल अगस्त में बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने यिशान रखा है. कुछ महीने पहले वह निखिन जैन से शादी को लेकर विवाद में फंसी थीं. दरअसल, निखिल और नुसरत ने साल 2019 में शादी की थी, लेकिन कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई थी इसलिए वो शादी नहीं बल्कि लिव इन रिलेशनशिप था.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: