Trending Nowशहर एवं राज्य

मिस माहेश्वरी-2022 बनीं उत्तरी राजस्थान की रुचिका

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं रायपुर जिला युवा संगठन के नेतृत्व में नवा रायपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी आडिटोरियम में तीन दिवसीय हम हैं सुपरस्टार का आयोजन किया गया जिसमें 27 राज्यों समेत नेपाल से भी समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान मिस माहेश्वरी-2022 का खिताब उत्तरी राजस्थान की रुचिका को दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने कहा कि समारोह के विजेताओं को धश्री बसंतीलाल मनोरमादेवी काल्या अ.भा. माहेश्वरी युवा फाउंडेशनध द्वारा साधन और संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे देश-विदेश में अपनी पहचान बनाएं। राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री राजेश मंत्री ने देशभर से पधारे समाजजनों का स्वागत और राष्ट्रीय महामंत्री आशीष जाखोटिया ने आभार व्यक्त किया।

गायन में जूनियर ग्रुप विजेता सोनाक्षी मुथा पश्चिमी राजस्थान, उपविजेता युवराज लोया विदर्भ, ग्रुप ए विजेता निरझर चांडक छत्तीसगढ़, उपविजेता प्रतीची मालपानी महाराष्ट्र, ग्रुप बी में विजेता वरुण काबरा गुजरात उपविजेता पवन झंवर महाराष्ट्र रहे। संगीत में जूनियर वर्ग में विजेता राघव बजाज तमिलनाडु, उपविजेता नीलकुमार भूतड़ा महाराष्ट्र , सीनियर वर्ग में विजेता केशव काबरा महाराष्ट्र, उपविजेता ऋषि लाहोटी गुजरात रहे। क्लासिकल एवं फोक डांस में विजेता मानवी राठी पश्चिमी राजस्थान , उपविजेता राशि सोनी तेलंगाना रही। ग्रुप डांस में विजेता विदर्भ प्रदेश की टीम एवं उपविजेता तमिलनाडु की टीम रही।
सोलो डांस जूनियर ग्रुप में चारवी माहेश्वरी पश्चिमी राजस्थान प्रथम, आश्वि तोतला मध्य राजस्थान द्वितीय, ग्रुप ए में विजेता लाइशा छप्परवाल महाराष्ट्र उपविजेता नयन पुंगलिया गुजरात , ग्रुप बी में विजेता आलोक माहेश्वरी मध्य राजस्थान, उपविजेता ऋषिका माहेश्वरी पश्चिमी राजस्थान रही। स्टैंडअप कॉमेडी में विजेता रवि भट्टड़ महाराष्ट्र एवं उपविजेता सुनील करवा कर्नाटक रहे। मिस्टर माहेश्वरी का खिताब कृष्णन गोपाल मानधना कोलकाता को मिला तो वही उपविजेता आशीष माहेश्वरी गुजरात रहे। मिस माहेश्वरी का खिताब रुचिका बागड़ी उत्तरी राजस्थान एवं उपविजेता रुचि भट्टड़ महाराष्ट्र रही।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राहुल बाहेती, संगठन मंत्री भरत तोतला, खेल मंत्री अर्पित धूत, निवर्तमान महामंत्री प्रवीण सोमानी, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष रामरतन मूंधड़ा, महामंत्री सुरेश मूंधड़ा, छत्तीसगढ़ प्रादेशिक युवा संगठन अध्यक्ष रूपेश गांधी, महामंत्री अरुण डागा, रायपुर जिला अध्यक्ष रमेश झंवर, महामंत्री राकेश सोमानी उपस्थित थे।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: