जगदलपुर: बेशकीमती लकड़ियों की अवैध तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है। बस्तर जिले में वन विभाग की टीम ने 54 नग सागौन चिरान जब्त किया है। वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनियागांव में जंगल के रास्ते देर रात लकड़ी की तस्करी की जानी है। इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की करीब 4 से 5 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्य मौके पर घात लगाकर बैठे हुए थे। कुछ देर के बाद एक पिकअप वाहन पहुंची, जिसे टीम ने रुकवाया। हालांकि, वन कर्मियों को देखकर चालक गाड़ी खड़ी कर जंगल की तरफ भाग निकला। जिसके बाद पिकअप की जब तलाशी ली गई तो उसमें से लाखों रुपए का चिरान भरा हुआ मिला। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पिकअप वाहन से चिरान लड़की की तस्करी की जा रही थी। मौके पर दबिश देकर वन विभाग ने कार्रवाई की है। हालांकि, गाड़ी का ड्राइवर कर्मचारियों को चकमा देकर भाग निकला है। वन कर्मियों ने पिकअप को भानपुरी वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया। यहां पिकअप में भरे चिरान की जब गिनती कर 54 नग बरामद किया गया। जिसके बाद जब्ती की कार्रवाई की गई। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि, तस्करों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और जिस वाहन से लकड़ी की तस्करी हो रही थी उसके नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही तस्कर को भी पकड़ लिया जाएगा।