Trending Nowशहर एवं राज्य

धरना स्थल में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को दी गई विदाई

भावुक शिक्षक ने मुख्यमंत्री से की अपील कर्मचारियों का रखे ख्याल
जगदलपुर। जिले के बस्तर ब्लॉक में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थल में माहौल उस समय गमगीन हो गया जब बस्तर ब्लॉक में आयोजित धरना स्थल में 44 वर्ष तक शिक्षक के पद पर सेवा दे रहे आवास पारा फाफनी में पदस्थ प्रधान अध्यापक चंद्रहास चंद्राकर के सेवानिवृत होने पर धरना स्थल में समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में शाल एवं श्रीफल देकर भावभीनी विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त शिक्षक श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि आज मैं सेवा से जरूर निवृत हो चुका हूं किंतु शिक्षक एवं अधिकारी कर्मचारियों के इस आंदोलन में हड़ताल समाप्ति होने तक अपनी उपस्थिति बरकरार रखूंगा, उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील करता हूं कि वे कर्मचारियो का ख्याल रखे, यह सब आपके अपने हैं। अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बस्तर ब्लॉक के धरना स्थल में फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों के द्वारा प्रांतीय स्तर पर निर्देश के आदेश के बाद ही हड़ताल समाप्ति को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को एकजुट होकर अधिक से अधिक संख्या में हड़ताल में सम्मिलित होने की अपील की शासन के किसी भी बहकावे में ना आने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला संयोजक आरडी तिवारी, अजय श्रीवास्तव, आनन्द कश्यप,अंशुमाली वर्मा, प्रदीप मिस्त्री, मंगलू राम कश्यप, शैलेंद्र तिवारी, चन्द्रभान मिश्रा, भागचंद कश्यप, लेखराज बघेल, योगेश हरदाहे, मनीष वर्मा, पूरन लाल कश्यप, जीएस ठाकुर, श्रीमती रानी राठौर, अनिता कश्यप शारदा कश्यप, भगवती नाग,मैंगो कश्यप मंजू तिवारी, विद्या नेताम,ललित बघेल, चंद्रशेखर तेलम, जदु नाथ कश्यप, गोपाल राजपूत, अरुण मिश्रा, महेश नाग, •ैलाश जैन,योगेश बघेल, श्रीमती संजना करम चंदानी, अंजना सदानी, हाजरा खान चुम्मन नाग, फुलसिंग बघेल, कृष्णा बघेल सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: