KORBA JAIL ESCAPE CASE : Two prisoners who escaped from jail were arrested in Raigarh, two are still absconding
कोरबा। जिला जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए चार विचाराधीन बंदियों में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार बंदियों के नाम राजा कंवर और सरना सिंकू हैं, जिन्हें रायगढ़ जिले के गेरवानी गांव में मजदूरी करते समय दबोचा गया।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बंदी दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के मामलों में निरुद्ध थे और अपने दो साथियों दशरथ सिदार व चंद्रशेखर राठिया के साथ जेल से फरार हुए थे। फरारी के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने मोबाइल लोकेशन से गुमराह करने की योजना बनाई थी।
रायगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने मंगलवार को गेरवानी गांव में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर कोरबा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
इस घटना के बाद सुरक्षा लापरवाही को लेकर जिला जेल के सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह सहित तीन प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस फरार बंदियों दशरथ सिदार और चंद्रशेखर राठिया की तलाश में जुटी हुई है।
