CG NEWS : सुकमा-बस्तर में बालिकाओं के लापता होने का गंभीर मामला, महिला आयोग ने दी चेतावनी

Date:

CG NEWS: Serious case of missing girls in Sukma-Bastar, Women Commission issues warning

सुकमा। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में बालिग और नाबालिग लड़कियों के लापता होने की गंभीर स्थिति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सुकमा में 14, दंतेवाड़ा में 35 और बीजापुर में 5 लड़कियां अभी भी लापता हैं।

दीपिका सोरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बस्तर संभाग से लगातार लड़कियां गायब हो रही हैं और कई मामलों का पुलिस रिकॉर्ड में भी कोई विवरण नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तीन महीने पहले एक लड़की गायब हुई थी, जिसे खोजने पर पता चला कि उसने राजस्थान में कोर्ट मैरिज कर ली है।

महिला आयोग सदस्य ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वे किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। उन्होंने चिंता जताई कि कई मामलों में लड़कियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग या देह व्यापार का शिकार हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थिति गंभीर है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

डीटेल में जांच और निगरानी बढ़ाने की जरूरत पर जोर देते हुए दीपिका सोरी ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related