CG BREAKING: Daylight robbery in Bhatapara, Rs 5 lakh looted from businessman
भाटापारा। शहर के अंडर ब्रिज के पास दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना ने व्यापारियों और नागरिकों में डर का माहौल बना दिया है। जानकारी के अनुसार, एक स्थानीय व्यापारी बैंक से लगभग 5 लाख रुपए निकालकर अपने पिट्ठू बैग में रखकर बाइक से घर जा रहा था।
जैसे ही वह अंडर ब्रिज के पास पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर व्यापारी के बैग से नकदी निकाल ली और फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि व्यापारी कुछ समझ भी नहीं पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही भाटापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपी वारदात को अंजाम देते नजर आए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
व्यापारी ने बताया कि वह रोज की तरह बैंक से पैसे निकालकर कारोबार के लिए लौट रहा था। आरोपियों ने उसका पीछा किया और मौके का फायदा उठाकर नकदी लूट ली। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और लोगों के नाम सामने आने की संभावना है।
इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर लूटी गई नकदी बरामद कर ली जाएगी।
