CG NEWS: बलौदाबाजार। जिले के अर्जुनी वन परिक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां करंट लगे तार की चपेट में आने से मादा बायसन की मौत हो गई। मृत बायसन सात माह के गर्भ से थी, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी बायसन की मौत के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन वन विभाग की लापरवाही और शिकारियों की बढ़ती गतिविधियों के कारण स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने संबंधित वन आरक्षक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
