शिवरीनारायण। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के तत्वावधान में प्रदेशभर के ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। शिवरीनारायण से लगे ग्राम कनसदा में सैकड़ों की संख्या में ड्राइवर शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हैं। हड़ताल का असर धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में दिखाई देने लगा है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ड्राइवर महासंगठन का कहना है कि यह आंदोलन प्रदेश के हर जिले में एक साथ चल रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का हर ड्राइवर अपनी रोज़ी-रोटी और अधिकारों की लड़ाई खुद लड़ रहा है। उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उड़ीसा जैसे बाहरी राज्यों से आए ड्राइवर यहां आकर स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर छीन रहे हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि छत्तीसगढ़ में सबसे पहले छत्तीसगढ़ी ड्राइवरों को ही प्राथमिकता दी जाए।
महासंगठन ने अपनी चार प्रमुख मांगें रखी हैं —
1️⃣ प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए।
2️⃣ ड्राइवर आयोग एवं सुरक्षा कानून बनाया जाए।
3️⃣ ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए।
4️⃣ राज्य में “ड्राइवर दिवस” की आधिकारिक घोषणा की जाए।
संगठन के सदस्यों का कहना है कि उनका यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण है, लेकिन अगर सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया, तो हड़ताल को और भी व्यापक और उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई केवल ड्राइवरों की नहीं बल्कि प्रदेश के हर मेहनतकश वर्ग की आवाज़ है, जो अपने अधिकारों की न्यायपूर्ण मांग को लेकर एकजुट हुआ है।
