Kurnool bus accident:आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए दर्दनाक बस हादसे में दोनों बाइक सवार नशे में थे, यह तथ्य फॉरेंसिक रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी।
जांच में सामने आया कि बस में आग दोनों बाइक सवारों की लापरवाही और नशे की स्थिति के कारण भड़क गई थी। पुलिस ने बताया कि जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं, जो दुर्घटना के वास्तविक कारण को उजागर करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि पूरी घटना की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
