CG BREAKING : Tehsildars’ strike ends
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 28 जुलाई से चल रही तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात कर अपनी मांगों पर चर्चा की, जिसके बाद आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
हड़ताल के कारण पिछले आठ दिनों से प्रदेशभर की तहसीलों में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से लेकर जमीन रजिस्ट्री जैसे राजस्व संबंधी काम पूरी तरह ठप थे। अब सभी तहसीलदार अपने-अपने कार्यालयों में लौटकर कामकाज संभाल चुके हैं।
इन मांगों को लेकर था आंदोलन
तहसीलदार संघ की 17 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगें थीं –
• सभी तहसीलों में स्वीकृत सेटअप की पदस्थापना।
• डिप्टी कलेक्टर पदोन्नति में 50:50 अनुपात का पालन।
• लंबित ग्रेड पे में सुधार।
• शासकीय वाहन व चालक की व्यवस्था।
• न्यायिक मामलों में प्रोटेक्शन।
• तहसीलदारों के मोबाइल नंबर की गोपनीयता और सुरक्षा।
• कंप्यूटर ऑपरेटर, वाहन चालक, आदेशिका वाहक, माल जमादार, भृत्य की नियुक्ति।
• सेवा गारंटी अधिनियम के समय-सीमा नियम से तहसीलों को मुक्त करना।
• सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल 25 हजार की आर्थिक सहायता हेतु गाइडलाइन जारी करना।
