CG BREAKING : विशेष समाज द्वारा प्रार्थना कराएं जाने पर मचा बवाल, सनातन धर्म को बरगलाने की कोशिश, पुलिस पहुंची ..

Date:

CG BREAKING: Ruckus created when prayer was conducted by special society, attempt to mislead Sanatan Dharma, police arrived ..

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के ग्राम अछोली में विशेष समाज द्वारा प्रार्थना कराए जाने की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को अछोली के महेश्वर साहू के मकान में प्रार्थना की जा रही थी। प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में साहू समाज समेत अन्य समाज के लोग जुटे थे। जिसकी जानकारी समाज के पदाधिकारियों को हुई। जिसके बाद लोगों की प्रार्थना सभा में जुट गई। प्रार्थना सभा में जमकर हंगामा हुआ।

हंगामा के बाद प्रार्थना सभा में जुटे कुछ लोग भाग खड़े हुए। हंगामा को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हंगामा करने वाले को समझाइश दी। साहू समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि लोग किसी भी समाज को माने इससे कोई दिक्कत नहीं है, जो लोग मतांतरित हो चुके हैं वे लोग अपने सरनेम को भी बदले। सनातन धर्म को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।

थाने में हुई लिखित शिकायत

थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि ग्रामीणों में मामले की शिकायत थाने में की है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई है। लंबे समय से प्रार्थना की जा रही थी। ग्रामीणों ने पहले भी महेश्वर साहू को समझाइश दी थी। इसके बाद भी वह इसे अनसुना कर दिया। गुरुवार को प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में साहू समाज और अन्य समाज के लोग जुटे थे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG HIGH COURT: हाई कोर्ट का बड़ा फैसला,पुलिस इंस्पेक्टर से की गई वेतन वसूली रद्द

CG HIGH COURT: रायपुर। पूर्व सेवाकाल के दौरान पुलिस...

NAXALI NEWS: नक्सलियों को बड़ा झटका, जंगल से हथियार-विस्फोटकों का जखीरा बरामद

NAXALI NEWS: गरियाबंद। जिले से नक्सल विरोधी अभियान को...

अश्लील गानों पर नाचा … मंच पर उड़ते रहे नोट, रोजगार सहायकों का कारनामा

बैकुंठपुर। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील...