Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : विशेष समाज द्वारा प्रार्थना कराएं जाने पर मचा बवाल, सनातन धर्म को बरगलाने की कोशिश, पुलिस पहुंची ..

CG BREAKING: Ruckus created when prayer was conducted by special society, attempt to mislead Sanatan Dharma, police arrived ..

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के ग्राम अछोली में विशेष समाज द्वारा प्रार्थना कराए जाने की सूचना पर जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को अछोली के महेश्वर साहू के मकान में प्रार्थना की जा रही थी। प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में साहू समाज समेत अन्य समाज के लोग जुटे थे। जिसकी जानकारी समाज के पदाधिकारियों को हुई। जिसके बाद लोगों की प्रार्थना सभा में जुट गई। प्रार्थना सभा में जमकर हंगामा हुआ।

हंगामा के बाद प्रार्थना सभा में जुटे कुछ लोग भाग खड़े हुए। हंगामा को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हंगामा करने वाले को समझाइश दी। साहू समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि लोग किसी भी समाज को माने इससे कोई दिक्कत नहीं है, जो लोग मतांतरित हो चुके हैं वे लोग अपने सरनेम को भी बदले। सनातन धर्म को बरगलाने की कोशिश की जा रही है।

थाने में हुई लिखित शिकायत

थाना प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार ने बताया कि ग्रामीणों में मामले की शिकायत थाने में की है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों को समझाइश दी गई है। लंबे समय से प्रार्थना की जा रही थी। ग्रामीणों ने पहले भी महेश्वर साहू को समझाइश दी थी। इसके बाद भी वह इसे अनसुना कर दिया। गुरुवार को प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में साहू समाज और अन्य समाज के लोग जुटे थे।

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: