chhattisagrhTrending Now

बालक छात्रावास और बालक आश्रम की जर्जर हालत, सांसद ने लगाई फटकार…

सूरजपुर। खोंड़ गांव में संचालित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास और बालक आश्रम की जर्जर हालत बच्चों की ज़िंदगी को खतरे में डाल रही है। करीब 10 साल पहले बनी यह इमारत अब बारिश के मौसम में टपकती छतों, फटी दीवारों और बिजली संकट के कारण बच्चों के लिए एक संकट बन चुकी है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने भी ट्राइबल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

 

वहीं संबंधित अधिकारी जल्द हालात सुधारने का दावा कर रहे हैं।सूरजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर खोंड़ पंचायत में स्थित इस इमारत में 50 सीटर प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास और 100 सीटर बालक आश्रम एक साथ संचालित हो रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई तक इमारत के बरामदे में करवाई जा रही है। छात्रावास की बिल्डिंग महज 10 वर्षों में ही जर्जर हो चुकी है। आठ कमरों वाली इस इमारत में दीवारों में दरारें हैं छतों से सरिए बाहर निकल आए हैं और बारिश में छत से सीपेज के कारण पानी भर जाता है। बच्चे भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं। बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण क्रेडा विभाग के माध्यम से सोलर लाइट की व्यवस्था की गई थी लेकिन पिछले दो वर्षों से बैटरियाँ खराब पड़ी हैं जिससे पानी का मोटर तक नहीं चल पा रहा। बच्चे हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर हैं।

Share This: