Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 नए मामले में FIR के बाद छापे की तैयारी में ED …

CG BREAKING: ED in preparation for raids after FIR in 2 new cases… Will the pole be exposed or everything a hoax?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED ने 2 नए मामलों में ईसीआरआर दर्ज किए हैं। पहला मामला जल जीवन मिशन और दूसरा चावल आपूर्ति में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं। जैसा सभी जानते है प्रदेश में ED लगातार IAS अधिकारियों, अन्य अधिकारियों, राजनेताओं और व्यापारियों पर शिकंजा कस चुकी हैं, इनमें से कई इस समय जेल में हैं। वही, अब नए मामलों पर ईसीआरआर सुर्खियां बटोर रही हैं।

छत्तीसगढ़ में 6 मामलों की जांच –

बता दे कि ED ने इससे पहले डीएमएफ में कथित अनियमितताओं पर एक एफआईआर दर्ज की थी। अब ईडी छत्तीसगढ़ में 6 मामलों की जांच कर रही है। इनमें कोयला परिवहन, सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला और उत्पाद शुल्क कदाचार शामिल हैं।

इन दोनों मामलों पर कारवाई होगी तेज – 

सूत्रों के मुताबिक, इस हफ्ते ईडी जल जीवन मिशन और चावल सप्लाई की जांच भी तेज करने जा रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले और आयकर विभाग की लगातार छापेमारी और कार्रवाई को लेकर राजनीति गरमा गई है। खबर हैं कि आने वाले समय में दोनों नये मामलों में छापेमारी और कार्रवाई की जायेगी।

 

 

 

 

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: