बलौदाबाजार – डेड बॉडी लेकर जा रही निजी हस्पताल की एम्बुलेंस दुर्घटना ग्रस्त, एक कि मौत 3 घायल
बलोदा बाज़ार – थाना पलारी से मिली जानकारी के अनुसार पलारी से 8 km आगे रायपुर रोड में ग्राम कुसमी के समीप रायपुर के निजी हॉस्पिटल से मृतक को लेकर उसके परिजन ग्राम मड़वा थाना गिरोधपुरी जा रहे थे। तभी रात्रि 1 बजे के करीब ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण अचानक बीच रास्ते मे एम्बुलेंस क्रमांक cg 04 7615 बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे उसमे बैठे घनश्याम रात्रे उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक के साथ उसकी पत्नी और पुत्र एवम वाहन चालक भी बुरी तरह से घायल हो गए है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलो को पलारी पुलिस द्वारा हॉस्पिटल लाया गया। घायल वाहन चालक को रायपुर रिफर किया गया है, वही मृतक के परिजन को जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार भेजवाया गया है। पलारी पुलिस द्वारा पंचनामा आदि की कानूनी करवाई की जा रही है।