फर्जी टूलकिट मामले में रमन सिंह और संबित पात्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका पर सुनवाई से इनकार
नई दिल्ली। फर्जी टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को कोर्ट ने रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है।बता दें कि 19 मई को कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ ने रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ रायपुर में एफआइआर दर्ज कराई थी। इस मामले में रायपुर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री से पूछताछ भी की थी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भी समन जारी किया गया था।