प्री कपल ट्रेनिंग में हुई एक दूसरे कि चाहत से मुलाकात
प्री कपल ट्रेनिंग में सवाल जवाब के ज़रिये जाना एक दूजे को
रायपुर। जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल आने वाले 26-09-2021 को एक दिवसीय मेगा ज़ोन इवेंट प्यार का नगमा मधुबन फार्म हाउस में आयोजित करने जा रही है। इसके पूर्व प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों को समझने हेतु प्री कपल ट्रेनिंग कार्यक्रम आज 21 को किया गया जिसमे सभी जोड़ों को साथ में बुलाकर उनके बीच के आपसी तालमेल को जानने के लिए कुछ प्रश्नवली प्रशिक्षक द्वारा दिये गए।
अंतर राष्ट्रीय ट्रेनर राजेश अग्रवाल सर ने 26 को होने वाले प्रशिक्षण के नियम कायदे समझाए और उस दिन के लिए सभी कपल्स को होम वर्क भी दिये। पति पत्नी के पसंद नापसंद से जुड़े सवाल जवाब उन्हे भरने के लिए दिये। कुछ हल्के फुल्के वॉर्मअप सेशन भी करवाये गए।
इस प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को गोपनीय रखते हुए सभी कपल्स को 26 को होने वाले कार्यक्रम के लिए मानसिक रूप से तैयार किया गया। इस प्री सेशन में रायपुर , महाराष्ट्र नागपुर ,संबलपुर , उड़ीसा, दुर्ग आदि जगहो से कपल्स शामिल हुए।
इसमे प्रशिक्षक द्वारा प्रतिभागियों का चयन फॉर्म भर कर कराया गया। उनके हाज़िर जवाबी को देखते हुए कुछ को ट्रेनर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इसके पहले प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल सर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से 500 से अधिक कपल्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं जो आज सभी खुशहाली भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ये प्रोग्राम ज़ोन प्रेसिडेंट जेसी एच जी एफ योगिता जायसवाल मैम के चेयरमैनसीप में होने जा रहा है।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम निर्देशिका जेसी स्नेहा अग्रवाल ने किया और अध्यक्ष जेसी आस्था गुप्ता ने विधिवत शुरुआत की।
प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी आँचल पंजवानी ने बताया कि विगत 10 सालों से अलग अलग मेजबान अध्याय इस कपल ट्रेनिंग का आयोजन करते आ रहे हैं और इस वर्ष जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल इसे मेगा ज़ोन इवेंट के रूप में कर रही है।