Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : राज्य सरकार ने छुट्टी का नया आदेश किया जारी, कंफ़्यूजन से बचने के लिए पढ़े पूरी खबर

CG BREAKING: State government issues new holiday order, read full news to avoid confusion

रायपुर। राज्य सरकार ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 सितंबर को छुट्टी का आदेश दिया है। इससेपहले मिलाद उन नबी को लेकर पहले 17 सितंबर को छुट्टी दी गयी थी, लेकिन अब 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश को निरस्तकरते हुए 16 सितंबर को छुट्टी घोषित की गयी है।

छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए 16 सितंबर 2024 (सोमवार) कोईदमिलाद’ (मिलादउननबी) के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशीऔर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पहले से निर्धारित ऐच्छिक अवकाश को यथावत रखा गया है। गौरतलब है कि पूर्व मेंईदमिलादपर 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया था।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: