UPSC ASPIRANT MURDER : Love, revenge and a terrifying plan inspired by crime series
दिल्ली। राजधानी के गांधी विहार इलाके में आग लगने की एक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। शुरुआती तौर पर इसे दुर्घटना माना गया, लेकिन पुलिस जांच में यह मामला पूर्व नियोजित हत्या निकला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रामकेश मीना के रूप में हुई, जो UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि यह हत्या उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान (21) ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप (27) और मित्र संदीप कुमार (29) के साथ मिलकर की थी। तीनों आरोपियों को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुआ खुलासा
6 अक्टूबर की सुबह पुलिस को गांधी विहार की एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की टीम ने जब आग बुझाई, तो कमरे से रामकेश का जला हुआ शव बरामद हुआ। फॉरेंसिक टीम को मौके से कई संदिग्ध सबूत मिले।
CCTV फुटेज में रात 2:20 बजे दो लोग मुंह ढककर बिल्डिंग में दाखिल होते और 2:57 बजे एक युवती अपने साथी के साथ बाहर निकलती नजर आई। कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन ने पुलिस के शक को पुख्ता कर दिया।
निजी वीडियो बना मौत की वजह
पूछताछ में अमृता ने बताया कि रामकेश के पास उसके कुछ निजी वीडियो और फोटो थे, जिन्हें वह डिलीट नहीं कर रहा था। इसी बात से गुस्से में आकर उसने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची।
‘क्राइम वेब सीरीज़’ से मिली प्रेरणा
अमृता फॉरेंसिक साइंस की छात्रा थी और उसने अपराध को दुर्घटना दिखाने के लिए ‘क्राइम वेब सीरीज़’ से प्रेरणा ली। 5 अक्टूबर की रात तीनों गांधी विहार पहुंचे, जहां उन्होंने पहले रामकेश का गला घोंटकर और डंडे से पीटकर हत्या की। फिर शव पर घी, तेल और वाइन डालकर आग लगा दी। सुमित, जो LPG डिस्ट्रीब्यूटर था, ने सिलेंडर का नॉब खोल दिया ताकि यह गैस लीकेज से लगी आग जैसा लगे।
पुलिस की कार्रवाई
अमृता की निशानदेही पर पुलिस ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और मृतक की शर्ट बरामद की। बाद में सुमित और संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी मुरादाबाद निवासी हैं और हत्या की योजना को कई दिनों तक तैयार किया गया था।
यह मामला राजधानी में हुए हालिया वर्षों के सबसे सनसनीखेज ‘क्राइम-प्लान’ मर्डर केसों में से एक माना जा रहा है।
