KARATE CHAMPIONSHIP 2025 : तृति सिंह की कराटे में दोहरी जीत, छत्तीसगढ़ की बेटी बनी चैंपियन

Date:

KARATE CHAMPIONSHIP 2025 : Triti Singh wins double Karate title, Chhattisgarh’s daughter becomes champion

रायपुर, 27 अक्टूबर 2025। रायपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी तृति सिंह ने “ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप – 2025” में शानदार प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता महिला महाविद्यालय, सेक्टर-9, भिलाई में 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित हुई।

एम. बी. स्पोर्ट्स एकेडमी, रायपुर में प्रशिक्षण ले रहीं तृति ने काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक और कुमिते स्पर्धा में रजत पदक जीतकर माना कैंप और पूरे रायपुर का नाम रोशन किया।

यह सफलता उन्हें मुख्य कोच मनीष बाग तथा सहायक कोच बरुण बाग और हिमांशु बर्मल के मार्गदर्शन में मिली।

मुख्य कोच मनीष बाग ने बताया “तृति बेहद अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं। वह हर दिन खुद को बेहतर करने की कोशिश करती हैं और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का परचम लहराएंगी।”

उनकी इस उपलब्धि से पूरे शहर में खुशी की लहर है और खेल प्रेमियों ने तृति को बधाई दी है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

केदार गुप्ता बने स्वदेशी मेला रायपुर के संयोजक

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला...

BREAKING: सरकार ने लाल क़िला धमाके को किया आधिकारिक रूप से “आतंकी हमला” घोषित

BREAKING: सरकार ने लाल क़िला धमाके को आधिकारिक रूप...