युवती को प्यार में फंसाकर युवक ने किया दुष्कर्म, बनाया न्यूड वीडिओ, आरोपी की तलाश जारी
बिलासपुर: युवती से शादी करने का वादा कर रेप कर न्यूड VIDEO बनाने वाले पंजाब के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मूलत: कवर्धा जिले की 38 साल की युवती राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में प्राइवेट जॉब करती है। युवती ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के माध्यम से उनकी पहचान साल 2019 में पंजाब के पंचकूला निवासी युवक संदीप यादव से हुई थी। दोनों चेटिंग करते थे। फिर मोबाइल से बात करने लगे। दोस्ती के बाद युवक ने प्यार का इजहार किया और फिर शादी करने का वादा किया। युवती भी उसकी बातों में आकर अपना दिल दे बैठी।
जानकारी के अनुसार युवती और युवक की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। युवक ने दोस्ती के बाद उससे प्यार और फिर शादी करने का वादा किया और युवती को मिलने के बिलासपुर बुलाया। फिर होटल में रेप किया और मोबाइल से न्यूड VIDEO बना लिया था। युवती ने जब दूसरी जगह शादी करना चाही, तब युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। बोला कि तुम शादी कहीं भी करो, लेकिन मुझसे संबंध रखना होगा। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
तारबाहर थाने के SI मिलन सिंह ने बताया कि युवती ने इस घटना का FRI खैरागढ़ थाने में दर्ज कराया है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जांच में युवती का बयान दर्ज करने पर घटनास्थल तारबाहर क्षेत्र में होने की बात सामने आई है। इसकी वजह से खैरागढ़ पुलिस ने शून्य में केस दर्ज कर डायरी को तारबाहर थाना भेजा है। अब पुलिस आरोपी युवक की जानकारी जुटाकर उसकी तलाश में जुट गई है।