Trending Nowशहर एवं राज्य

सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माताओं विक्रेताओं व दुकानदारों पर निगम हुई सख्त

11 दुकानदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई
दुर्ग। नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर शख्ती से कार्यवाही के लिए निगम अधिकारी व कर्मचारियों की टीम बनाई गई है। इसी के तहत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाही की गई जिसमे साहू जलेबी, कलकत्ता स्वीट्स, विजय कुमार महाराजा चौक ,ऋषभ जैन , मतिम शेख किराना स्टोर्स , गुलवन मिंटू सिकोला भाठा ,दिनेश किराना स्टोर्स ,रामकिशोर सोनकर,सुरेश चौरसिया ,करण सोनकर सिकोला भाठा एवं यादव होटल सिकोला भाठा द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग करते पाए जाने के कारण अर्थदण्ड किया गया।
शहर में एक जुलाई से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के पश्चात निगम द्वारा अभी तक प्लास्टिक उत्पादों एवं डिस्पोजेबल आइटम पर कार्रवाई निरंतर की जा रही है। अब निगम की ज़ोन स्तर की टीमें प्रभावी रूप से कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है।इसी संबंध आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है एवं प्लास्टिक मानव जीवन के लिए घातक है इसलिए हमारा उद्देश्य की दुर्ग शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं। शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इसके विपरीत भी अगर सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन संग्रहण या विक्रय किया जाता है तो निगम द्वारा सख्ती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिको से कहा कि अगर कोई भी व्यपारियो व दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक बेचे जाने की शिकायत निदान 1100 अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से करें ।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: