Trending Nowदेश दुनिया

पलायन का मुद्दा राजनैतिक नहीं, प्रदेश की आन-बान-शान का मुद्दा : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरा यह दायित्व है कि हर पीड़ित व्यक्ति से मिलूं और पीड़ित अगर हिंदू है, तो उससे मिलना गुनाह नहीं है। इसीलिए मैं इन पीड़ितों से मिलने आया हूं, जिन्हें पिछली सरकार में प्रताड़ित कर पेशेवर अपराधियों ने पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। सरकार के अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की कार्यवाही के कारण वह सभी परिवार अपने को सुरक्षित महसूस कर वापस आए हैं और आज मैंने उन सभी लोगों से मुलाकात की है।
यह बातें उन्होंने सोमवार को कैराना से पलायन कर लौटे पीड़ितों से मिलने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जिन परिवारों को क्षति पहुंचाई गई थी, जिनके परिवार के सदस्यों की निर्मम हत्या हुई थी, मैंने जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है। सरकार उनको कुछ मुआवजा भी देगी, जिससे वह लोग फिर से यहां पर अपने व्यवसाय और अन्य गतिविधियों को बढा सकें। हर व्यक्ति अपने शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रह सकें।


उन्होंने कहा कि 2017 में आने के बाद से सरकार की जो नीति रही है और प्रधानमंत्री का जो मंत्र है, ‘सबका साथ, सबके विकास’ का, तो हम विकास सबका करेंगे। शासन की योजनाओं का लाभ भी सबको देंगे। बिना भेदभाव के देंगे। बिना तुष्टीकरण की नीति को अपनाए हुए अपराध और अपराधियों के प्रति कठोरतम कार्यवाही करने के अपने संकल्प को भी आगे बढ़ाएंगे।

अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी चलेगी: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि कुछ परिवारों के साथ मैंने संवाद किया है, जो पिछली सरकारों के राजनीति के अपराधीकरण के शिकार हुए थे, उसमें से ज्यादातर परिवार वापस आ चुके हैं, उनमें विश्वास जगा है और हमारी सरकार ने इस बात के लिए यहां के हर एक परिवार को आश्वस्त किया है कि सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही थी, वह हमारी रणनीति आगे भी चलेगी।

Share This: