Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर जिला स्तरीय सीनियर महिला शतरंज चयन प्रतियोगिता 2023

अराध्या बनी रायपुर जिला चैंपियन

रायपुर जिला शंतरंज संघ द्वारा रायपुर जिला के सीनियर महिला कैटेगरी की चयन प्रतियोगिता का आयोजन 21मई रविवार को चौबे कॉलोनी रायपुर में विकास चेस अकादमी के तत्वाधान में किया गया.

इसमें रायपुर जिला के महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया,
प्रतियोगिता मे अराध्या तिवारी ने सारे मैच जीत कर रायपुर जिला का खिताब अपने नाम किया.

द्वितीय स्थान पर पृथा गुप्ता रही, तृतीय स्थान आन्या पटेल और चौथे स्थान पर प्रथिष्टा अहीरवाल रही, इन सभी प्लेयर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टाईब्रेक पॉइंट के आधार पर स्थान तय किया गया ।

इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता दुर्ग में 26 से 27 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्रतियोगिता 2023 मे रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसमें प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को ट्राफी के साथ 1000रु का नगद पुरुस्कार प्रसां किया गया तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र एवम गिफ्ट प्रदान किये गए।
गए ,प्रतियोगिता में नारी शक्ति के सम्मान में सभी प्रतिभागियो को हमारी महिला अतिथियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता के संचालक श्री विकास शर्मा एवम प्रतियोगिता निर्देशक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री विनोद शर्मा थे.

पुरुस्कार वितरण श्री नवीन शुक्ला सचिव जिला शतरंज संघ, श्री आंनद अवधिया सह सचिव छग राज्य शतरंज संघ, श्रीमती दीपाली शर्मा प्रोफेसर दुर्गा महाविद्यालय और मधुबाला शर्मा के द्वारा किया गया.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: