Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के सांकरा में पुलिस ने एक आरोपी से 8 किलो गांजा बरमाद किया है। पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सांकरा स्थित मोबाईल दुकान पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजेश मनहर निवासी सिलतरा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर आरोपी राजेश मनहर को गिरफ्तार उसके कब्जे से 08 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 80 हजार रूपये तथा बिक्री रकम 17 हजार रूपये जुमला कीमती लगभग 97 हजार रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Share This: