BLOOD TRANSFUSION HIV CASE : 5 children test HIV positive after blood transfusion
रायपुर डेस्क। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वास्थ्य तंत्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चाईबासा के सरकारी अस्पताल में ब्लड ट्रांसफ्यूजन के बाद पांच बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। इनमें एक सात वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा भी शामिल है।
यह मामला तब सामने आया जब एक बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के ब्लड बैंक से बच्चे को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था। शिकायत मिलते ही राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. दिनेश कुमार की अगुवाई में पांच सदस्यीय जांच टीम चाईबासा भेजी। टीम ने जांच में चार और थैलेसीमिया मरीजों के HIV पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की।
जांच के दौरान अस्पताल के ब्लड बैंक में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। प्रारंभिक रिपोर्ट में सैंपल टेस्टिंग, रिकॉर्ड रखरखाव और सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियां उजागर हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल ब्लड बैंक को आपातकालीन मोड में रखा है और केवल गंभीर मामलों में ही सेवा की अनुमति दी है।
इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब यह झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने राज्य स्वास्थ्य सचिव और जिला सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब की है। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी अब सभी संबंधित ब्लड डोनर्स की पहचान कर रहे हैं ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
राज्य के रिकॉर्ड के मुताबिक, पश्चिम सिंहभूम जिले में 515 HIV संक्रमित और 56 थैलेसीमिया मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस घटना को “गंभीर चिकित्सा लापरवाही” मानते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
