Trending Nowदेश दुनिया

राष्ट्रपति चुनाव में आज द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा के बीच वोटों की जंग, कौन पड़ेगा भारी, जानें 10 खास बातें

देश के 15वें राष्ट्रपति ( president)के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे। चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश( India) के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी तय है।

बता दे राष्ट्रपति चुनाव ( president election) लिए संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में मतदान( voting) सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक होगा। संसद भवन परिसर में मानसून( monsoon) सत्र के शुरू होने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री व सांसद ही नहीं, विपक्ष के नेता-सांसद भी अपने वोट डालेंगे।

संसद भवन और विधानसभाओं में मतदान

मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं( vidhan sabha) में होगा। इसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं।

संयुक्त विपक्ष के पास 51 फीसदी वोट ( vote) 

राजग के पास करीब 49 फीसदी तो संयुक्त विपक्ष के पास 51 फीसदी वोट होने के कारण एक समय इस चुनाव में कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा और मतदान की तारीख(date) -आते विपक्ष में लगातार बिखराव होता गया।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: