Trending Nowशहर एवं राज्य

प्रदेश में अपराधी अव्वल, पुलिस बहुत पीछे : कौशिक

रायपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई में दो अपराधी गिरोह के बीच हुई हिंसक घटना व हत्या के मामले में चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर है और पुलिस का पता नहीं है। जिलों में पुलिस अधीक्षकों की भूमिका केवल मात्र कांग्रेस के बदला लो विभाग के महामंत्री जैसी है। अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस की कप्तान केवल विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को भयभीत कर अपने पूरी शक्ति कांग्रेस के सरकार को खुश करने में लगे हैं। उन्होनें कहा कि जिस तरह से अमानविय तरिके से भिलाई में अपराधियों के गुटों के बीच सरेआम हत्या जैसी घटना हुई है इससे स्पष्ट है कि अपराधियों का बोलाबाला है। नशे का कारोबार चारों ओर फैला हुआ है। सट्टा-जुआ पुलिस के कमाई का जरिया बना हुआ है। प्रदेश की पूरी पुलिस प्रदेश सरकार के खौफ के कारण एक तरह से मानों हथियार डाल चुकी है। इसी कारण प्रदेश में लगतार अपराध की घटनाएं हो रहीं है।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह से भिलाई से लेकर पूरे प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है इस पर अंकुश लगाने के लिये कोई ठोस पहल नहीं हो रहा है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के जिले का ये हाल है तो दूसरे जिलों का तो भगवान ही मालिक होगा। उन्होनें कहा कि ऐसी कौनसी संस्थाए जो छत्तीसगढ़ पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के लिये लगातार सम्मानित कर रही है ऐसे संस्थाओं को एक बार छत्तीसगढ़ में हो रहें अपराधों के जमीनी हालात का अध्ययन जरूर करना चाहिए।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: