छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट! डिप्टी सीएम ने बताई तारीख
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति सियासत जारी है। वहीं चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब चुनाव की तारीख का ऐलान होना बाकी है। लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। इसी बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बड़ा बयान सामने आया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को टिकट के लिए कोई जल्दीबाजी नहीं है। एक अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है। बैठक के बाद 1 अक्टूबर को टिकटों की घोषणा हो सकती है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और न ही अचार सहिंता लगा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में किसी भी समय आचार सहिंता का ऐलान हो सकता है।