CG WEATHER UPDATE : बिपरजॉय के कमजोर होने के बाद मानसून में तेजी आने की संभावना, छत्तीसगढ़ में इस दिन देगा दस्तक

CG WEATHER UPDATE: Monsoon likely to accelerate after Biparjoy’s weakening, will knock in Chhattisgarh on this day
रायपुर। बिपरजॉय के कमजोर होने के बाद मानसून में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मानसून के 21 जून तक जगदलपुर और 24 जून तक रायपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं 18 जून तक प्रदेश में ग्रीष्मलहर चल सकती है. आने वाले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी बिहार से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है.
बता दें कि बिपरजॉय का असर देश समेत प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. जगदलपुर में बारिश हो रही है. वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी का सितम जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बिपरजॉय के कमजोर होने से प्रदेश में मानसून का आगमन जल्द हो सकता है.