Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आज से कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत .. सीएम भूपेश बघेल करेंगे शिविर का शुभारंभ

CG BREAKING : Congress assembly level training camp starts from today .. CM Bhupesh Baghel will inaugurate the camp

रायपुर। प्रदेश में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई है। चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश के सभी संभागों में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया था। वहीं अब कांग्रेस विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करने जा रही है।

सीएम भूपेश बघेल करेंगे शिविर का शुभारंभ –

कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से होगा। इस शिविर का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। पाटन के बाद प्रशिक्षण का दुसरा सत्र राजधानी रायपुर में 17 जून सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के पहलुओं समेत अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। आज पाटन के कुर्मी भवन में 11 बजे से शिविर की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

शिविर में प्रशिक्षार्थी के रूप में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभीसेक्टर, जोन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र में निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि, विधानसभा क्षेत्र में निवासरत निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग में नियुक्त पदाधिकारी भाग लेंगे। विधानसभा स्तर में प्रशिक्षित कांग्रेसजन बूथस्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।

advt-june2025
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: