CG NEWS: अपराधी को जमानत मिलने के बाद अगले ही दिन फिर पहुंचा जेल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Date:

CG NEWS: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक अपराधी को जमानत मिलने के अगले दिन फिर से जेल हो गई. कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी दुर्गेश महंत ने जमानत पर रिहा होते ही जुलूस निकाल दिया. जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दोबारा जेल भेज दिया है.

पुलिस ने दोबारा भेजा जेल

21 वर्षीय दुर्गेश महंत, पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरा रोड, लगभग तीन महीने पहले थाना जूटमिल क्षेत्र में दर्ज मारपीट के एक मामले में जेल में बंद था. हाल ही में उसे जमानत पर रिहा किया गया. रिहाई के बाद उसने अपने साथियों के साथ शहर में खुलेआम जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार और आम नागरिकों में आक्रोश फैल गया. मामला जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. साइबर सेल और थाना स्टाफ की मदद से आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पूछताछ में उसने जुलूस निकालने की बात स्वीकार की.

अपराधिक रिकॉर्ड और कानूनी कार्रवाई

दुर्गेश महंत पर कोतवाली सहित अन्य थानों में कई संगीन अपराध दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी के रूप में जाना जाता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 145/2025 के तहत BNSS की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुनः जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया.

पुलिस का सख्त संदेश
रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के तत्वों पर भविष्य में भी कठोर रुख अपनाया जाएगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related