CG NEWS: महासमुंद। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और नर्सिंग होम्स पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड नंबर 24, कुम्हारपारा स्थित ‘श्री राम केयर क्लीनिक’ पर राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, टीम ने क्लीनिक में संचालित गतिविधियों और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कई अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना वैध अनुमति या पंजीयन के किसी भी क्लीनिक या नर्सिंग होम को संचालित नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने बताया कि जिलेभर में ऐसे संस्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
