CG CRIME: कांग्रेस नेता फायरिंग केस का खुलासा, पुलिस ने 24 घंटे में 7 आरोपी को किए गिरफ्तार

Date:

CG CRIME: बिलासपुर। राजनीतिक वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर कांग्रेस नेता एवं जनपद उपाध्यक्ष नीतेश सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 7 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें कांग्रेस के निष्कासित नेता विश्वजीत अनंत मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 5 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, 13 खाली खोखे, 10 बुलेट और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

यह घटना 28 अक्टूबर की शाम मस्तूरी मेन रोड पर हुई थी। आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों से पहुंचकर नीतेश सिंह और उनके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस हमले में उनके सहयोगी राजू सिंह और चंद्रभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद गठित एसीसीयू (साइबर सेल) और थाना मस्तूरी की संयुक्त टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी हमलावरों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तारी की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related