CG GAUMATA HATYA : Cow’s head chopped off, cow slaughter case heats up…
महासमुंद। बागबाहरा विकासखंड के मुनगासेर गांव में गौ हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले गांव में गाय का कटा हुआ सिर, पैर और अवशेष मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।
गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल बागबाहरा थाने पहुंचकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है।
गुरुवार को स्थानीय विश्राम गृह में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने प्रेस वार्ता कर पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। संगठनों ने कहा कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, जबकि घटना अत्यंत गंभीर और आस्था से जुड़ी है।
जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर को गांव के एक व्यक्ति के घर भोज का आयोजन हुआ था। आरोप है कि भोज में बकरे के मांस में गौमांस मिलाया गया और नाबालिगों को खिलाया गया। इसके बाद गाय का सिर घर के पास और पैर खेत में मिलने से सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों और संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो 31 अक्टूबर को बागबाहरा में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुनगासेर की यह घटना केवल कानून व्यवस्था का नहीं, बल्कि आस्था और संवेदनशीलता का सवाल है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक चुप्पी साधे रहती है और क्या गौमाता के अपमान पर न्याय मिलेगा।
