RAIPUR VIRAL VIDEO : Storyteller and woman caught red-handed inside car, mob cuts their hair!
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और कथा वाचक को आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। मामला शहर के अनिल गुप्ता और उनकी पत्नी रीना गुप्ता से जुड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, अनिल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रीना गुप्ता का मध्यप्रदेश के रीवा निवासी कथा वाचक भास्कराचार्य के साथ अवैध संबंध चल रहा था। अनिल को इस बात की जानकारी पहले से थी, जिसके बाद उन्होंने दोनों पर नजर रखी।
कुछ दिन पहले अनिल गुप्ता ने दोनों को कार में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर गुस्साए पति ने मौके पर ही लोगों को बुला लिया। भीड़ ने कथा वाचक भास्कराचार्य की जमकर पिटाई कर दी और उसकी चोटी भी काट दी।
बताया जा रहा है कि महिला का एक 18 वर्षीय बेटा भी है। घटना के बाद पति अनिल गुप्ता ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि वे अपनी पत्नी को उसकी मर्जी से कथा वाचक के साथ रहने की अनुमति दे रहे हैं।
फिलहाल यह मामला रायपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लेकर जांच शुरू कर दी है।
