Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शराब पीकर सरकारी काम में लापरवाही, कम्प्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त

CG BREAKING: Negligence in government work after drinking alcohol, computer operator sacked

बालोद। शराब पीकर सरकारी काम में लापरवाही बरने वाले धान खरीदी केंद्र डौंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर कपिल कुमार चिंडा को बर्खास्त कर दिया गया है. शासन की महत्वपूर्ण योजना धान खरीदी में किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके चलते उप पंजीयक सहकारी राजेंद्र राठिया ने यह कार्रवाई की. कृतेश कुमार गौर को कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य सौंपा गया है.

गुरुवार को किसानों ने कम्प्यूटर आपरेटर की शिकायत की थी. इस दौरान 2 घंटे तक कम्प्यूटर आपरेटर का ड्रामा चला था. शराब पीकर काम करने के कारण किसानों को धान का टोकन लेने में काफी दिक्कत हुई थी. इसके बाद नोडल अधिकारी कुसुम ठाकुर ने शुक्रवार को डौंडी धान खरीदी केंद्र पहुंचकर पूरे मामले का पंचनामा तैयार किया था, जिसके बाद देर रात कपिल कुमार चिंडा की सेवा समाप्त कर दी गई.

शिकायत के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस शुक्रवार को थाने ले गई थी. नोडल अधिकारी की टीम थाने से कंप्यूटर ऑपरेटर को डॉक्टरी मुलायजा कराने डौंडी हॉस्पिटल भेजा था, जहां शुक्रवार को किसी प्रकार से शराब सेवन की बात डॉक्टरों नेे पुष्ट नहीं की. इसके बाद डौंडी पुलिस ने इस मामले में किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की. इसके बाद नोडल अधिकारी कुसुम ठाकुर और उनके साथ आए अधिकारियों ने धान खरीदी केंद्र पहुंचकर पंचनामा तैयार किया, जिसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की देर रात सेवा समाप्त कर दी गई.

Share This: