Trending Nowशहर एवं राज्य

BIG NEWS : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष को नोटिस जारी, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसआईटी के प्रभारी ने मांगा जवाब

BIG NEWS: Notice issued to BJP’s National General Secretary Organization, BL Santosh

रायपुर डेस्क। शायद मेरे राजनीतिक जीवन जो जनसंघ से प्रारंभ होकर भाजपा तक पहुंचा है। इस सफर में 45 वर्ष लगे हैं उसमें कभी भी मैंने किसी भी राज्य के एसआईटी को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन को जांच के दायरे में लेकर उन्हें सम्मन जारी करने का प्रकरण पहली बार देख रहा हूं।

तेलंगाना राज्य के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसआईटी के प्रभारी सीवी आनंद पुलिस कमिश्नर हैदराबाद के साथ ही एक जज भी जांच अधिकारी है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। तेलंगाना उच्च न्यायालय हैदराबाद में एसआईटी को निर्देश दिया है कि जांच की प्रगति रिपोर्ट 29 नवंबर को बंद लिफाफे में न्यायालय में प्रस्तुत करें यह पहला प्रकरण भाजपा के सामने आया इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है…?

Share This: