Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : नोटों से भरे 6 सूटकेस के साथ पकड़ाई पूर्व सांसद की पत्नी, रकम जानकर फाख्ता हो जाएंगे होश

राजनीति में 10, 20 और 50 करोड़ जैसी रकम तो सामान्य मानी जाती है। इतनी रकम तो राजनीति (Politics) में दाखिल होने के चंद सालों में ही लोग कमाकर बैठ जाते हैं। यह तो बात हुई भारतीय राजनीति (Indian Politics) की, तो भी जाहिर है कि विदेशों में कमाई का दायरा और भी अधिक होता है। ताजा मामला यूक्रेन (Ukraine) के पूर्व सांसद से जुड़ा हुआ है, जहां पर उनकी पत्नी को नोटों से भरे सूटकेस के साथ पकड़ा गया है।दरअसल, यूक्रेन में रूसी हमले (Russian Attack on Ukraine) के बाद से हालात बिगड़े हुए हैं। स्थानीय लोग जान बचाने के लिए कहीं ना कहीं पनाह ले रहे हैं, इस बीच यूक्रेन (Ukraine) के पूर्व सांसद की पत्नी को यूक्रेन से भाग निकलने के बाद हंगरी में कस्टम डिपार्टमेंट (Hungary Custom Department ) ने 6 सूटकेसों के साथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अफसरों के होश इसलिए उड़ गए, क्योंकि उन सूटकेसों में नोटों की गड्डियां भरी हुईं थीं।

हंगरी (Hungary) के कस्टम डिपार्टमेंट का कहना है कि ये पैसे अमेरिकी डॉलर और यूरो में है। 6 सूटकेसों में करीब 28 मिलियन डॉलर और 1.3 मिलियन यूरो कैश मिला है। यदि भारतीय करंसी के लिहाज से देखा जाए तो कुल रकम 250 करोड़ के करीब है। जिसे लेकर पूर्व सांसद की पत्नी यूक्रेन से भागी थी।

सबसे अमीर सांसद थे इगोर

बताया जा रहा है कि पूरी रकम अक्सर विवादों में रहने वाले यूक्रेन के पूर्व सांसद इगोर कोटवित्स्की (Igor Kotvitsky) की पत्नी अनास्तासिया कोटवित्स्का (Anastasia Kotvitska) के सामान में मिले हैं। 52 वर्षीय कोटवित्स्की एक समय में यूक्रेन के सबसे अमीर सांसद कहे जाते थे। हालांकि, अनास्तासिया ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है।

मामला किया गया दर्ज

अनास्तासिया रिफ्यूजी बॉर्डर के रास्ते अपने साथ इतना सारा कैश ले गई थीं, लेकिन हंगरी कस्टम विभाग को चकमा देने में नाकाम रहीं। विभाग द्वारा जारी की गई फोटो में नोटों से भरे छह सूटकेस दिखाई दे रहे हैं। पूछताछ में पूर्व सांसद की पत्नी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ क्रिमिनल केस भी दर्ज किया गया है। वहीं, कोटवित्स्की ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मेरा सभी पैसे यूक्रेन के बैकों में जमा है। मैंने वहां से कुछ भी नहीं निकाला’। इसके बाद उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: