Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : राहुल गांधी ‘दुनिया में भारत की स्थिति’ टॉपिक पर करेंगे चर्चा, 10 सितंबर को नीदरलैंड दौरा

BREAKING: Rahul Gandhi will discuss the topic ‘India’s position in the world’, will visit the Netherlands on September 10

डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सितंबर के पहले हफ्ते में यूरोप की पांच दिन की यात्रा जाएंगे. सात सितंबर को राहुल गांधी बेल्जियम में यूरोपीय आयोग के सांसदों से मुलाकात करेंगे. वहीं, आठ सितंबर को पेरिस में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे. नौ सितंबर को वह पेरिस में श्रमिक संगठन की बैठक में शामिल होंगे.

इसके बाद वह नॉर्वे जाएंगे, यहां वह 10 सितंबर को प्रवासी भारतियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी का यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है.

गौरतलब है कि इस साल मई में राहुल गांधी ने अमेरिका का लंबा दौरा किया था. कांग्रेस नेता ने इस दौरान सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क शहरों में भारतीय प्रवासियों, उद्यम पूंजीपतियों और कानून निर्माताओं के साथ-साथ अन्य लोगों से बातचीत की थी.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: