नई दिल्ली: भारतीय एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ (Chakda Xpress) को लेकर चर्चा में हैं. अनुष्का ने सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक पर पर बनी चकदा एक्सप्रेस फिल्म की एक झलक शेयर की है.
अभिनेत्री ने इस फिल्म की एक वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है. अनुष्का ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हमारे निर्देशक प्रोसित रॉय के साथ ‘चकदा एक्सप्रेस’ की एक झलक. यह फिल्म 2 फरवरी 2023 को रिलीज होगी.
इस फिल्म को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है. प्रोसित इससे पहले ब्लडी माउस्टेच, परी जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. इस वीडियो में झूलन गोस्वामी के छोटे से गांव चकदा से वर्ल्ड कप तक के सफर के बारे में बताया जा रहा है.
‘चकदा एक्सप्रेस’ पूर्व भारतीय महिला कप्तान झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर आधारित है. झूलन ने अपने करियर की शुरुआत वनडे क्रिकेट से 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ की थी. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 201 मैचों में 1228 रन बनाए हैं और 252 विकेट्स अपने नाम किए हैं.
बहरहाल, झूलन गोस्वामी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के करीब हैं. वह 18 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. सीरीज का दूसरा वनडे 21 को तो वहीं तीसरा 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा वनडे झूलन का आखिरी मैच होगा. झूलन तीनों प्रारूपों में 352 विकेट्स के साथ अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं.