भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुंचे एडीआरएम बजरंग अग्रवाल:  यात्रियों से संवाद कर लिए सुझाव, जल्द मिलेगी बेहतर रेल सुविधा

Date:

बलौदाबाजार ( प्रदीप माहेश्वरी , बलौदाबाजार) । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल अंतर्गत अमृत संवाद कार्यक्रम के तहत यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आज रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल भाटापारा रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा आम यात्रियों, व्यापारियों और नगरवासियों से सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने रेलवे से संबंधित विभिन्न समस्याओं और सुझावों को एडीआरएम के समक्ष रखा। इनमें टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट के साथ ऑफलाइन सुविधा देने, स्टेशन के सामने की जर्जर सड़क को सुधारने, अंडर ब्रिज में पानी रिसाव को दूर करने तथा कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग प्रमुख रही।

एडीआरएम बजरंग अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन को आधुनिक एवं यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों से मिले सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा और भाटापारा स्टेशन को बेहतर स्वरूप देने दिशा में शीघ्र कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान एडीआरएम ने मीडिया से बातचीत में कहा —

> “हम सीधे जनता से संवाद कर उनकी वास्तविक जरूरतों को जान रहे हैं। जो भी सुझाव मिले हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए जाएंगे। रेल स्टॉपेज को लेकर भी प्रयास जारी हैं।”

— बजरंग अग्रवाल, एडीआरएम, रायपुर मंडल

स्थानीय नागरिक अमरजीत सलूजा (नगरवासी) ने कहा

> “भाटापारा स्टेशन क्षेत्र के विकास के लिए यह पहल स्वागत योग्य है। उम्मीद है कि यात्रियों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।”

वहीं मुकेश थारानी (नगरवासी) ने कहा —

> “ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट व्यवस्था दोनों चालू रहे, ताकि सभी यात्रियों को सुविधा मिल सके।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...

केदार गुप्ता बने स्वदेशी मेला रायपुर के संयोजक

रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला...