Kawardha Rajyotsav controversy: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हंगामा हो गया। पीजी कॉलेज मैदान में हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू और थाना प्रभारी योगेश कश्यप के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।
सूत्रों के अनुसार, विवाद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू ने थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया और वर्दी के बटन तक तोड़ दिए। इस दौरान एक अन्य अधिकारी की नेमप्लेट भी टूट गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राज्योत्सव का माहौल बिगड़ गया।
घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें राकेश साहू पुलिस अधिकारी के साथ गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
