बिलासपुर। जिले में हुए रेल हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर बचाव और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

उप मुख्यमंत्री लगातार बचाव दल के अधिकारियों से संपर्क में हैं और स्थिति की हर पल जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा है कि घायलों को शीघ्र उपचार मिले और राहत कार्य में कोई देरी न हो। सरकार की ओर से हादसे की पूरी निगरानी की जा रही है और राहत दल मौके पर जुटा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
